छात्राओं ने सीखे कम्प्यूटर के गुण – डिजिटिल समय में कम्प्यूटर शिक्षा महत्वपूर्ण-ओवेन्द्र सिंह
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
छात्राओं ने सीखे कम्प्यूटर के गुण – डिजिटिल समय में कम्प्यूटर शिक्षा महत्वपूर्ण-ओवेन्द्र सिंह
रिपोर्ट अशोक राठौर
राजा का रामपुर-
कस्बा राजा का रामपुर के चम्पा देवी राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं ने स्कूल के स्टाफ के साथ कस्बे के आर0 के0 कम्प्यूटर सोसायटी पर बिजिट किया तथा कम्प्यूटर के गुर सीखे ।
बुधवार को दोपहर 1 बजे आर0 के0 कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेन्टर पर पहुॅची कक्षा नौ की छात्राओं ने कम्प्यूटर लैब व क्लास रूम का अध्ययन किया व कम्प्यूटर शिक्षा व कम्प्यूटर की बड़ती उपयोगिता के बारे में जाना, चम्पा देवी बालिका विद्यालय के वोकेशनल ट्रेनर ओेवेन्द्र सिंह ने बताया कि डिजिटिल समय में कम्प्यूटर शिक्षा का बड़ा योगदान है हर क्षेत्र में आज कम्प्यूटर शिक्षा महत्वपूर्ण है। कम्प्यूटर सेन्टर के संचालक रबिन्द्र कुमार ने बताया कि आज कम्प्यूटर का युग है सभी के लिए कम्प्यूटर शिक्षा जरूरी एवं महत्वपूर्ण है तथा कम्प्यूटर सेन्टर पर छात्राओं को कम्प्यूटर चलाने एवं प्रोग्रामिंग को सीखने के गुर बताये गये। जिससे छात्राऐं काफी प्रभावित हुई और कम्प्यूटर शिक्षा पाने की जिज्ञासा बड़ी, इस मौके पर अध्यापक गण ओवेन्द्र सिंह,आरती,स्वदेश कुमार,भावना,नीटू सिंह के साथ छात्राऐं जैनब,खुशबू, पूजा,पायल, मुस्कान,नीलम,शिवानी,शिवा पाल, निदा, बबली, लक्ष्मी,प्रियंका,अंशिका,कौशिकी,नेहा,सोहिल,अल्का मौजूद रहीं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space