अभिनीत जैसे युवाओं का अप्रतिम साहस युवाओं के लिए एक प्रेरणारूः- जिलाधिकारी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अभिनीत जैसे युवाओं का अप्रतिम साहस युवाओं के लिए एक प्रेरणारूः- जिलाधिकारी
पर्वतारोही अभिनीत ने की जिलाधिकारी से मुलाकात
06. जनपद के एकमात्र पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मुलाकात की जिलाधिकारी ने अभिनीत को उनके हाल के अफ्रीका महाद्वीप में उनके माउंट किलिमंजारो के पर्वतारोहण अभियान के लिए उन्हें बधाई दी। जिलाधिकारी ने उनके सफल पर्वतारोहण अभियान के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किया। जनपद के कोथावां विकास खण्ड के आंट-सांट ग्राम के मूल निवासी पर्वतारोही अभिनीत ने 26 जनवरी को सुबह 6 बजकर 43 मिनट पर 19341 फ़ीट ऊंची माउण्ट किलिमंजारो की चोटी पर तिरंगा फहराया था। उन्होंने चोटी से प्रकृति संरक्षण का संदेश बैनर के माध्यम से दिया। मौसम की प्रतिकूलता भी उनके हौसलों को डिगा नही सकी। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अभिनीत की सफलता को लेकर कहा कि अभिनीत जैसे युवाओं का अप्रतिम साहस जनपद के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने पर्वतारोही अभिनीत को उनके आगामी अभियानों के लिए शुभकामनाएं दीं।
जिला संवाददाता अमित कुमार
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space