15 तक नहीं हुई कार्यवाही तो सीएम आवास पर करेंगे भुख हड़ताल : राहुल त्रिवेदी।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
15 तक नहीं हुई कार्यवाही तो सीएम आवास पर करेंगे भुख हड़ताल : राहुल त्रिवेदी।
अलापुर , बदायूं
विश्व हिन्दू महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सोशल मीडिआ प्रभारी राहुल त्रिवेदी ने शिकायती पत्र ज्ञापन बदायूं ज़िला अधिकारी को दिया जिसमे उन्होंने बताया की 1.5 महीने पहले मैंने माननीय मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर नगर पंचायत अलापुर के भ्रष्टाचार की शिकायत की थी जिसका जबाब नगरपंचायत अलापुर ने 1 महीने बाद दिया और जबाब मे दूसरी नगर पंचायत सखानू अधिशासी अधिकारी से गलत रिपोर्ट लगवादी। नगर पंचायत सखानू अधिशासी अधिकारी से बात की तो उन्होने कहा की मैंने नगर पंचायत अलापुर की कोई जाँच नहीं की है ना ही जिसकी कॉल ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिआ पर वायरल हो रही है। नगर पंचायत अलापुर ने घर बैठाकर साखनू अधिशाषी अधिकारी से गलत रिपोर्ट लगवाई है। ज्ञापन में लिखा की नगरपंचायत अलापुर में निर्माण कार्य गुणबत्ता के अनुसार नहीं हुए हैं, एलईडी लाइट में भ्रस्टाचार हो रहा है, फर्जी प्रकार से कुटेशन पर पेमेंट हो रहे हैं, नगर पंचायत अलापुर में पोल के गड्डे हो रहें हैं उसमे भी भ्रस्टाचार, चूना में, गौशाला में पैसा आता हैं उसमे भी भ्रस्टाचार होता है, नल के रिबोर में भी भ्रस्टाचार हो रहा है। और नगरपंचायत में चेयरमेन नहीं आते हैं उनके पति आते हैं। राहुल त्रिवेदी ने कहा की अगर 15 तारीख़ तक नगर पंचायत अलापुर पर कार्यवाही नहीं हुई तो अपने सामाजिक संघठनों के द्वारा संघठनों के पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर भूख हड़ताल करेंगे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space