एटा से लोकसभा बिस्तरक शिवम मिश्रा ने भाजपा पदाधिकारी एबं कार्यकर्त्ताओ के साथ की बैठक
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
एटा से लोकसभा बिस्तरक शिवम मिश्रा ने भाजपा पदाधिकारी एबं कार्यकर्त्ताओ के साथ की बैठक
रिपोर्ट अशोक राठौर
राजा का रामपुर एटा आज दिनाँक 12/02/2024 को कस्बा राजा का रामपुर मै लोक सभा विस्तारक शिवम मिश्रा ने आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर मण्डल अध्यक्ष विजय कुमार के आबास पर पार्टी पदाधिकारी एबं कार्यकर्त्ताओ के साथ बैठक का आयोजन किया बैठक मै लोकसभा विस्तारक शिवम मिश्रा ने समस्त पदाधिकारी एबं कार्यकर्त्ताओ के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की इसी के साथ मण्डल अध्यक्ष विजय कुमार ने लोकसभा बिस्तरक को बताया कि पहरा से रुदायन मार्ग के लिये सांसद से लेकर विधायक को हम लोगो ने कई लिखित लेटर दिये मगर किसी जन प्रतिनिधि ने हमारी मांगो को लेकर गौर नहीं किया वही मण्डल अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि जिन जन प्रतिनिधियो के लिये हम लोग जी तोड़ मेहनत करते है वही जनप्रतिनिधि हमारी मांगो को नजर अंदाज कर देते है आखिर हम अपनी समस्यायों को लेकर किस के पास जाये लोक सभा बिस्तारक शिवम मिश्रा ने मण्डल अध्यक्ष विजय कुमार की समस्यायों को सुनने के बाद अस्वासन दिया कि हम सांसद जी से बात करेंगे और कोशिश करेंगे कि पहरा से रुदायान मार्ग को जल्द से जल्द बनबाने का कार्य कराया जाये इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष विजय कुमार,मण्डल उपाध्यक्ष शिवकुमार शाक्य, रामानंद मिश्रा शक्ति केंद्र संयोजक, प्रबीण कुमार भदौरिया मण्डल मन्त्री,महामन्त्री लोकेश शुक्ला, अनुसूचित मोर्चा मण्डल अध्यक्ष संजीव कुमार,पिछडा वर्ग मण्डल अध्यक्ष अरविन्द शाक्य, नीलू राठौर आदि लोग मौजूद रहे!!
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space