श्रमिक जनशक्ती कार्यालय का हुआ उद्घाटन, टीम का हुआ गठन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
श्रमिक जनशक्ती कार्यालय का हुआ उद्घाटन, टीम का हुआ गठन
सीतापुर/जुबेर अहमद अंसारी के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुए बैठक में भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ती के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कमलेश यादव ने पिता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश यादव सत्येंद्र कुमार मौर्य प्रदेश प्रवक्ता जुबेर अहमद अंसारी संदीप कुमार सोनू खालिद खान प्रदेश अध्यक्ष फुरकान जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अशोक कुमार रावत जिला अध्यक्ष लखनऊ,मनीष त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा आदि ने संबोधित किया राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा आने वाले 16 फरवरी को भारत बंद का आवाहन किया गया है भारत बंद की हुंकार के दौरान सरकार ने सीमा रेखाओं को सील कर दिया है रोड पर केले आदि लगा दिए गए हैं यहां तक की इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया किसानों का हर तरफ से शोषण किया जा रहा है किसानों का दर्द मजदूरों का दर्द व्यापारियों का दर्द हमारा दर्द है इसके लिए संघर्ष रथ रहूंगा अन्याय के खिलाफ संगठन संघर्ष करता आ रहा है आगे भी करता रहेगा सत्येंद्र मौर्य ने कहा आम जनता के लिए समानता होनी चाहिए आज किस का बेटा रात जाकर देश की रक्षा कर रहा है ठीक उसी प्रकार सरकार ने एक नीति तैयार की है कि अगर तुम्हारा बेटा वहां पर सुरक्षा के लिए रात जाग रहा है ठीक उसी प्रकार आप लोगों को भी रात जगनी पड़ेगी खेत की रखवाली के लिए अन्ना पशुओं से आए दिन हादसे होते हैं किसानों की हत्याएं हो रही है इसकी जिम्मेदार सिर्फ सरकार है सरकार किसानों को 2 किलो राशन और 2000 का लालच देकर गुमराह करना चाहती है इसके बदले में किसानों का भारी नुकसान किया जा रहा है और कहा कि संगठन अन्याय के खिलाफ सदैव तत्पर है। वही रेशमा खातून ने अपने संबोधन में कहा की सरकार किसानों का शोषण करके उनको तबाह बर्बाद कर रही है महिलाओं को सुरक्षा महिया नहीं कराई जा रही है नारी सशक्तिकरण के नाम पर धोखा किया जा रहा है कहा कि जिस स्कूल में डीएम और डीजीपी का बेटा पढ़ाई करता है उसी स्कूल में किसन का बेटा पढ़ाई नहीं कर पा रहा है उसकी वजह महंगाई है और सरकार का ये दोहरा व्यवहार है। शिक्षा को टैक्स मुक्त किया जाए राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश यादव ने आए हुए सभी पदाधिकारियों को पद देकर सम्मानित किया।मीटिंग में
जुबेर अहमद अंसारी को प्रदेश महासचिव,संतोष कुमार वर्मा प्रदेश प्रवक्ता,मुमताज गाजी जिला महासचिव,फुरकान अंसारी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष,धर्मेंद्र सैनी नगर अध्यक्ष, पप्पू अंसारी नगर सचिव,बरकत अली नगर महासचिव,आदिल खान जिला मीडिया प्रभारी,दानिश कुरेशी नगर मीडिया प्रभारी,मोहम्मद इस्माइल ग्राम सभा अध्यक्ष सलेमपुर अली रजा,आफताब आलम उर्फ राजू तहसील अध्यक्ष लहरपुर,सलमान गाजी ब्लॉक अध्यक्ष एलिया, जुवेरिया खातून जिला अध्यक्ष छात्र,आरती राठौर महिला जिला अध्यक्ष, साबरुन निशा महिला नगर अध्यक्ष,पार्वती देवी महिला ग्राम सभा अध्यक्ष उमरापुर हाजी,जफर अली ब्लॉक अध्यक्ष लहर पुर,राम बेटी महिला नेत्री लहरपुर,राजकुमारी यादव महिला नेत्री,गुड़िया अंसारी महिला नेत्री,जानकी महिला नेत्री, दीपक यादव सदस्य,साबिर बुढ़ाना पुर हरगांव सदस्य,चंद्रिका प्रसाद सदस्य,सरताज सदस्य, कोकिला सदस्य,सौकत अली ब्लॉक उपाध्यक्ष लहरपुर,दिलीप सदस्य,रानी सदस्य,शुसील को सदस्य के पद पर नियुक्त किया गया इस मौके पर सैकड़ों किसान साथी मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space