आरपीएफ इन्सपेक्टर बैनर प्रसाद मीना (प्रागपुरा) ने की अनूठी पहल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आरपीएफ इन्सपेक्टर बैनर प्रसाद मीना (प्रागपुरा) ने की अनूठी पहल
अपने स्वर्गीय साथी नेमो चन्द मीना , सालवाडी की विधवा बहन की बेटी की शादी मे अपने साथियो के सहयोग से 2 लाख 11 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया हातोज(रैणी) मे आकर
रैणी(अलवर) अशोक कुमार मीना,
अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के प्रागपुरा के बैनी प्रसाद मीना आरपीएफ इन्सपेक्टर ने अपनी मानवता को ध्यान मे रखकर नि:स्वार्थ भाव से अपने स्वर्गीय साथी की विधवा बहन की बेटी की शादी मे आकर भाई की रस्म निभाई।
सोलापुर मंडल, मध्य रेल, मुंबई के RPF इंस्पेक्टर बैनी प्रसाद मीना , द्वारा 19 फरवरी 24 को हातोज , रैणी , अलवर में स्वर्गीय साथी नेमी चंद , सालवाडी की विधवा बहिन की बच्ची की शादी में शामिल होकर अपने साथियों के सहयोग से एकत्रित आर्थिक सहायता राशि 2 लाख 11 हजार को कन्यादान स्वरूप गांव के गणमान्य पंच पटेलो के साथ मिलकर बच्ची की शादी में आर्थिक सहायता के रुप में सौपे।
इन्होने 03 वर्ष पूर्व में भी स्वर्गीय नेमी चंद की बहिन की बच्चियों की शादी में शामिल होकर 1 लाख 75 हजार रूपया साथियों के सहयोग से सुपर्ध किया था।
साथ ही 2 लाख 50 हजार रूपये भाई नेमी चंद के बच्चे कुशल मीना के नाम एफडी करवाई ।
इस दौरान गांव के मौजूद गणमान्य पंच पटेलो ने इस पुनित काम के लिए इन्सपेक्टर बैनी प्रसाद मीना को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए सराहना की कि आज के जमाने मे ऐसे महान लोग बहुत ही कम होते है जो दोस्त के मर जाने के बाद भी अपनी श्रदानुसार मृतक दोस्त की बहिन की बेटी की शादी मे आकर भाई की रस्म पूरी करते है ।
गांव के पंच पटेल तथा मौजूद रिश्तेदार लोगो ने ऐसे पुनित समाजोपयोगी सकारात्मक कदम उठाने के लिए बैनी प्रसाद मीना को जन्म देने वाले माता-पिता की भी सराहना करते हुए दिखाई दिए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
